अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी। एक महिला अपनी बेटी की शादी से 10 दिन पहले होने वाले दामाद के साथ लाखों की नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गई थी। बुधवार को पुलिस ने दोनों को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया। संयोग से जिस दिन बेटी की शादी तय थी, उसी दिन दोनों पकड़े गए।
मामला 6 अप्रैल का है, जब मडराक क्षेत्र के मनोहरपुर कायस्थ निवासी जितेंद्र कुमार की पत्नी अपना देवी और उनकी बेटी शिवानी के होने वाले पति राहुल फरार हो गए। जितेंद्र ने शिवानी की शादी राहुल के साथ 16 अप्रैल को तय की थी। शादी की तैयारियां जोरों पर थीं और 2 अप्रैल को पीली चिट्ठी भी भेजी जा चुकी थी। लेकिन, राहुल और अपना देवी के बीच लगातार फोन पर लंबी बातचीत ने परिजनों को शक पैदा कर दिया था। परिजनों ने कई बार अपना देवी को टोका, लेकिन बातचीत जारी रही।
6 अप्रैल को घर में रखी ज्वेलरी लेकर राहुल के साथ फरार हो गई। दोनों के फोन बंद होने से पुलिस को उनकी तलाश में मुश्किल हुई। मंगलवार को राहुल ने फोन ऑन किया, जिससे पुलिस को उनकी लोकेशन मिली। इसके बाद बुधवार को नेपाल बॉर्डर पर घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
इस घटना से जितेंद्र और उनके परिवार को गहरा सदमा पहुंचा। परिजनों ने मडराक थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। दोनों के पकड़े जाने से इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है।