बरेली पुलिस ने फतेहगंज पूर्वी में नकली फोन पे एप का उपयोग करके दुकानदारों को चूना लगाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मेडिकल स्टोर समेत अन्य दुकानदारों से ठगी की थी।
ठगी का तरीका
आरोपियों ने फोन पे जैसा हूबहू दिखने वाला नकली एप बनाया था। वे दुकानदारों से सामान खरीदते समय क्यूआर कोड स्कैन करते थे और नकली एप से फर्जी पेमेंट स्क्रीन दिखा देते थे। दुकानदार को लगता था कि पैसा आ गया है, जबकि असल में कोई ट्रांजेक्शन नहीं होता था।
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीसरे आरोपी युवराज की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में कई दुकानों से ठगी करना कबूल किया है।

विरासत में लिए गए आरोपी
1.समर्थ सिंह उर्फ क्रिस तोमर पुत्र आदित्य कुमार सिंह उम्र लगभग 19 वर्ष निवासी मोहल्ला महादेव फरीदपुर
3.चाणक्य नायर उर्फ आदि गुप्ता पुत्र भारत भूषण उम्र लगभग 19 वर्ष निवासी मोहल्ला महादेव फरीदपुर
वांछित अपराधी
फतेहगंज पूर्वी पुलिस टीम युवराज सिंह चौहान पुत्र ना मालूम निवासी ना मालूम की तलाश कर रही है
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस अब आरोपियों के मोबाइल और अन्य डिजिटल सबूतों की जांच कर रही है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में फतेहगंज पूर्वी इंस्पेक्टर संतोष कुमार, एसआई भूपेंद्र सिंह, हेमंत कुमार, कांस्टेबल दीपक कुमार और रिंकपाल शामिल थे।