बरेली फरीदपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने फरियादियों की समस्याओं और शिकायतों को गंभीरता से सुना। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के शीघ्र निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

अधिकारियों की उपस्थिति
इस अवसर पर क्षेत्र की जनता की समस्याओं के निराकरण हेतु जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ विश्राम सिंह,उप जिलाधिकारी मल्लिका नैन,क्षेत्राधिकारी आशुतोष शिवम, तहसीलदार सुरभि राय, प्रभारी निरीक्षक फरीदपुर हरेंद्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक फतेहगंज पूर्वी संतोष कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक भुता भारत सिंह साथ साथ अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।
शिकायतों का निस्तारण
शिकायतों का निस्तारण करते हुए जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया हुए उनके शीघ्र निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।