बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में हुई चोरी की गुत्थी पुलिस ने महज 9 घंटे के भीतर सुलझा ली। इस मामले में दो युवतियों को गिरफ्तार किया गया है, जो बीएससी की छात्राएं हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 7.5 लाख रुपये के सोने के आभूषण बरामद किए हैं।
घटना 17 मार्च को शास्त्री नगर इलाके में हुई, जहां कंचन गंगवार के घर से सोने के गहने चोरी हो गए थे। बताया जा रहा है कि घटना के दिन कंचन गंगवार का बेटा अपनी मां को फोन पर सूचना देकर बाहर गया था और चाबी जूतों के पास रख दी थी। इस मौके का फायदा उठाकर दोनों युवतियों ने चोरी की योजना बनाई और घर में रखे गहनों पर हाथ साफ कर दिया।
शक के आधार पर कंचन गंगवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। प्रेमनगर थाने के इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी के अनुसार, दोनों युवतियों को इज्जतनगर रेलवे स्टेशन की पुरानी पटरियों के पास से पकड़ा गया।
गिरफ्तार युवतियों की पहचान तुलसी (20 वर्ष) और शिवानी उर्फ श्याम माला (21 वर्ष) के रूप में हुई है, जो शीशगढ़ थाना क्षेत्र की निवासी हैं। पुलिस ने उनके पास से छह अंगूठियां, एक कंठी, एक मंगलसूत्र, एक ओम लाकेट, एक झाला और एक चेन बरामद की है। कुल बरामद सोने का वजन करीब आठ तोला आंका गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 7.5 लाख रुपये है।
पुलिस ने इस मामले में धारा 317(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई को आगे बढ़ाया है और दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जा रहा है।
बरेली में बीएससी छात्राओं ने की चोरी, पुलिस ने 9 घंटे में किया खुलासा
सोशल मीडिया पर फॉलो करें
रिपोर्टर बनें
क्या आप पत्रकार बनना चाहते हैं? जुड़ें द इनसाइडर पॉइंट मासिक पत्रिका से और बनाएं पत्रकारिता जगत में अपनी पहचान .. जुड़ने के लिए Join Now बटन पर क्लिक करें
पत्रिका पढ़ें
पत्रिका की सदस्यता लेने के लिए सब्सक्राइब बटन पर क्लिक करें और पढ़ें बेहतरीन लेख और ख़बरें ...