बरेली में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक विकास भवन स्थित सभागार में संपन्न हुई। बैठक में संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाए जाने के लिए चर्चा की गई और विशेष ध्यान देने वाले क्षेत्रों की पहचान की गई।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विश्राम सिंह ने बताया कि रिक्त पदों पर डॉक्टरों की नियुक्ति हेतु विज्ञापन निकाला गया है और शीघ्र भर्ती की जाएगी। बैठक में प्रसव केंद्र सक्रिय किए जाने के बारे में भी चर्चा की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि समस्त एमओआईसी अपने-अपने क्षेत्र के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का समय-समय पर निरीक्षण कर कमियों को दूर कराएं। उन्होंने विशेष रूप से ग्राम दलेल नगर में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
बरेली में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न
सोशल मीडिया पर फॉलो करें
रिपोर्टर बनें
क्या आप पत्रकार बनना चाहते हैं? जुड़ें द इनसाइडर पॉइंट मासिक पत्रिका से और बनाएं पत्रकारिता जगत में अपनी पहचान .. जुड़ने के लिए Join Now बटन पर क्लिक करें
पत्रिका पढ़ें
पत्रिका की सदस्यता लेने के लिए सब्सक्राइब बटन पर क्लिक करें और पढ़ें बेहतरीन लेख और ख़बरें ...