बरेली। साइबर थाना बरेली ने छत्तीसगढ़ पुलिस के सहयोग से तीन फ्रॉड आरोपियों को हिरासत में लिया है। आरोपियों ने एक व्यक्ति के साथ 70,000 रुपये का फ्रॉड किया था।
आरोपियों के नाम साकिब, रिफाकत और रिजवान अहमद हैं। उन्होंने पीड़ित व्यक्ति को बताया था कि उसका लड़का गैगंरेप में फंस गया है और अगर मामला रफा दफा करना चाहते हो तो 70,000 रुपये हमारे खाते में ट्रांसफर कर दो।
छत्तीसगढ़ पुलिस ने आरोपियों को पूछताछ के लिए साइबर थाना बरेली लाया था। पूछताछ के बाद आरोपियों को मेडिकल कराने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर छत्तीसगढ़ पुलिस के हवाले कर दिया गया।
साइबर थाना बरेली ने तीन फ्रॉड आरोपियों को हिरासत में लिया
सोशल मीडिया पर फॉलो करें
रिपोर्टर बनें
क्या आप पत्रकार बनना चाहते हैं? जुड़ें द इनसाइडर पॉइंट मासिक पत्रिका से और बनाएं पत्रकारिता जगत में अपनी पहचान .. जुड़ने के लिए Join Now बटन पर क्लिक करें
पत्रिका पढ़ें
पत्रिका की सदस्यता लेने के लिए सब्सक्राइब बटन पर क्लिक करें और पढ़ें बेहतरीन लेख और ख़बरें ...