आगामी त्यौहार अलविदा की नमाज ईद एवं नवरात्र को लेकर उप जिला अधिकारी संध्या शर्मा, क्षेत्राधिकारी भोगांव सत्य प्रकाश शर्मा आगामी त्यौहारों को लेकर भोगांव कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक बुलाई। हिंदुओं के पवित्र नवरात्रि और मुस्लिमों के पाक माह रमजान अलविदा की नवाज ईद को शांति और सौहार्द पूर्ण माहौल में संपन्न कराने ने लिए बृहस्पतिवारको थाने में पीस कमेटी की बैठक की गई।
पीसकमेठी की बैठक में सभी ग्राम प्रधान और गणमान्य लोगों के बीच पीसकमेठी की संपन्न कराई गई उस दिन मुस्लिम समाज कीआखिरी जुमा की नमाज पढ़ी जाती है। इसलिए दोनों वर्गों को अपने-अपने त्योहारोको शांति और सद्भाव के साथ मनाये।
क्षेत्राधिकारी सत्यप्रकाश शर्मा मौजूद लोगों से गांव की समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। साथ ही सभी से अपील की कि त्योहार में हिंदू नवरात्री और महावीर जयंती जयंती सभी समाज मुसलमानभाईअपने त्यौहारों को मिलजुल हर्षोल्लास के साथ मनाए कही बिना अनुमति के किसी भी दूसरे वर्ग को सद्भावनापूर्ण सब मिलकर त्योहार का आनंद ले और शांति सुरक्षा के लिए पुलिस का सहयोग ले और कोई भी सूचना हो तो उसे पुलिस तक पहुंचाए।
उपजिलाधिकारी संध्या शर्मा ने कहा कि दोनों धर्म के लोग आपस में प्रेम भाव के साथ त्यौहार मनाए। नगर पचायत भोगांव गांव के प्रधानों से अपील आगामी त्यौहारों पर साफ़ सफाई व्यवस्था विशेष ध्यान रखा जिस किसी को कोई समस्या हो तों तुरन्त मुझे अवगत करायें।
प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार पांडेय ने कहा कि अराजकतत्वों पर पुलिस की निगरानी रहेगी। पुलिस प्रशासन का सहयोग करें जाएगी।चेयर मैन प्रतिनिधि आशीष तिवारी ने नगर वासियों को ईद या नवरात्री वाले दिन नगर पंचायत द्वारा दी जाने वाली पेयजल पूर्ति को तीन बार देने के निर्देश जलकल पर्यवेक्षक को दिए।