जनपद मैनपुरी के घिरोर थाना क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ थानाप्रभारी विनोद कुमार ने कड़ा कदम उठाया है। जानकारी के अनुसार, देर रात गश्त के दौरान भारी पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई। इस अभियान में ग्राम ओय में एक डंपर और एक जेसीबी मशीन अवैध खनन करते हुए पकड़े गए। वहीं, ग्राम कोसमा में दो डंपर और एक जेसीबी मशीन भी अवैध खनन में लिप्त पाई गईं।
थानाप्रभारी विनोद कुमार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो जेसीबी मशीनों और तीन डंपरों को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र के खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। यह कदम अवैध खनन पर अंकुश लगाने की दिशा में एक प्रभावी प्रयास माना जा रहा है।