हरदोई जनपद के थाना कासिमपुर क्षेत्र में 6 अप्रैल, 2025 को एक वादी ने शिकायत दर्ज की कि अभियुक्त रवि उर्फ पिंकेश पुत्र महेश, निवासी ग्राम पाल्हाराई, थाना कासिमपुर, ने उसकी नाबालिग पुत्री के साथ गाली-गलौज की और गलत कार्य करने का प्रयास किया।
इस मामले में थाना कासिमपुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा संख्या 98/25 दर्ज किया, जिसमें बीएनएस की धारा 76, 352, 351(3), 64(1), 62, 332(3) और पॉक्सो एक्ट की धारा 7/8 के तहत अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई की गई।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अभियुक्त रवि उर्फ पिंकेश को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी उप-निरीक्षक बालेन्द्र सिंह और कांस्टेबल मनीष पटेल की टीम ने की। वर्तमान में वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।