हरदोई: जिले के थाना संडीला क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है। ग्राम बेलवारन के जंगल के बाहर झाड़ियों में एक अज्ञात महिला का शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। शिकायतकर्ता श्रीकृष्ण पुत्र रामदास (निवासी ग्राम बेलवारन, थाना संडीला) की तहरीर के आधार पर थाना संडीला में 8 अगस्त 2024 को मुकदमा संख्या 253/25, धारा 103(1)/238 बीएनएस के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक हरदोई के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने मृतका का पोस्टमॉर्टम और डीएनए परीक्षण कराया, जिससे उसकी पहचान सोनी पुत्री स्वर्गीय राजेंद्र (निवासी ग्राम मझिगवां शिवपुरी, थाना अतरौली) के रूप में हुई। विवेचना के दौरान पुलिस ने अभियुक्त मनोज कुमार धोबी पुत्र लल्लन (निवासी ग्राम मझिगवां शिवपुरी, थाना अतरौली) को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि मृतका सोनी उसकी पत्नी के पूर्व पति की बेटी थी। सोनी के नाना अपनी जायदाद उसके नाम करने वाले थे, जिससे नाराज होकर मनोज ने उसकी हत्या की साजिश रची। उसने सोनी को संडीला स्थित स्कूल से घर ले जाते समय ग्राम बेलवारन के पास उसका मुँह दबाकर हत्या कर दी और शव को जंगल की झाड़ियों में छिपा दिया। पुलिस ने अभियुक्त को हिरासत में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जाँच जारी है।