बरेली फरीदपुर स्थित मोहल्ला महादेव के महादेव मंदिर प्रांगण में श्री महादेव व्रतोत्सव पत्रिका के अष्टम संस्करण का विमोचन किया गया। इस अवसर पर आये सभी महानुभावों का आचार्य संजीव कुमार मिश्रा ने आभार व्यक्त किया।
पत्रिका का महत्व
पत्रिका के संपादक आचार्य संजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि कलिकाल में संस्कृत एवं संस्कृति को लुप्त होता देख पञ्चांग का सूक्ष्म रूप पत्रिका में दर्शाया गया है। पत्रिका में तिथि, बार, नक्षत्र, वर्ष भर में होने वाले पर्व, तीज त्यौहार, वर्ष भर में लगने वाले ग्रहण और ग्रहण का सूतक के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। इसके अलावा, पत्रिका में यह भी बताया गया है कि:
– किस ग्रह के प्रभाव से कौन सी बीमारियां उत्पन्न होती हैं।

– उनके दोष को दूर करने के लिए नग एवं जड़ी बूटियों का उपयोग कैसे करें।
शनि की साढ़ेसाती एवं ढैया का प्रभाव
पत्रिका में यह भी बताया गया है कि कौन सी राशि पर शनि की साढ़ेसाती एवं ढैया का प्रभाव रहेगा। इसके अलावा, पत्रिका में राशिफल फल और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गई हैं।
आभार प्रदर्शन
पत्रिका के संस्थापक वरिष्ठ अधिवक्ता डॉक्टर अनिल मिश्रा एडवोकेट ने विमोचन कार्यक्रम में आए हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। आचार्य संजीव कुमार मिश्रा ने भी सभी का पुनः आभार व्यक्त कर अपनी बात को समाप्त किया और भगवान भोलेनाथ से सभी को धन धान्य से परिपूर्ण रखने की कामना की।