भोगांव नगर में ईद-उल-फितर की नमाज सोमवार को पारंपरिक तरीके से अदा की गई। ईदगाह सहित जामा मस्जिद, सराय मस्जिद, बगिया मस्जिद, जिन्नातों वाली मस्जिद, पुलिया मस्जिद, किले वाली मस्जिद और हवेली वाली मस्जिद में नमाज पढ़ी गई। ईदगाह में जामा मस्जिद के इमाम खालिद रजा नूरी ने नमाज अदा कराई, और सभी मस्जिदों में नमाज के बाद देश में अमन-चैन और भाईचारे की दुआ मांगी गई।
नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर रंगरेज समाज ने ग्रामीण बैंक के सामने आम लोगों के लिए शर्बत की व्यवस्था की।
ईदगाह पर पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष आलोक शाक्य, एसडीएम संध्या शर्मा, क्षेत्राधिकारी सत्यप्रकाश शर्मा, प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार पांडेय और जामा मस्जिद सदर के शकील अहमद उर्फ फूलमियां सहित कई लोग मौजूद रहे। इस दौरान नमाज पढ़ने वाले लोगों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।