फर्रुखाबाद जिले के विकासखंड कमालगंज स्थित प्राथमिक विद्यालय वर्ना को जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने गोद लेकर नवीनीकृत कराया। विद्यालय में वाल पेंटिंग, झूले, इंटरलॉकिंग, टाइल्स, नए फर्नीचर, शौचालय, गेट, बाउंड्री वाल, पार्क, आधुनिक रसोई, आर.ओ. प्लांट और वाटर कूलर जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराई गईं।
शुभारंभ के अवसर पर जिलाधिकारी ने शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए शिक्षकों को बेहतर शिक्षा देने और बच्चों को मेहनत व अनुशासन से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी। बच्चों को स्कूल बैग, ड्रेस और पाठ्य सामग्री भी वितरित की गई। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।