फर्रुखाबाद के अमृतपुर क्षेत्र में ग्राम अल्हादादपुर भटौली में 4 अप्रैल 2025 को सुबह करीब 4 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इस घटना में 22 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं, जिससे 22 परिवारों का सारा गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मोनू शाक्य मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को बुलाया।
दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। गजराज नामक ग्रामीण ने बताया कि उनके 20,000 रुपये और सारा सामान जल गया। प्रभावित लोगों में बालवीर, अखिलेश, नीरज, कुलदीप, राजीव आदि शामिल हैं। प्रधान जयचंद के मुताबिक, महिलाएं रो-रोकर बेहाल हैं, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई।