हरदोई: पुलिस अधीक्षक, जनपद हरदोई के निर्देश पर अवैध नशीले पदार्थों के निर्माण, बिक्री और परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बिलग्राम पुलिस ने 14 अप्रैल 2025 को तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम और पते इस प्रकार हैं:
अवध बिहारी पुत्र रामनाथ, निवासी ग्राम कोईलाई, थाना सांडी, जनपद हरदोई।
रामजीवन पुत्र रामनरायण, निवासी ग्राम हरिगंज, थाना मल्लावां, जनपद हरदोई।
अनिल कुमार पुत्र शिवराज, निवासी ग्राम दूरजनापुर, कोतवाली शहर, जनपद कन्नौज।
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 370 ग्राम अफीम और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। इस मामले में थाना बिलग्राम में मुकदमा संख्या 171/25, धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। वैधानिक कार्रवाई जारी है।