मैनपुरी: अधिवक्ता दिवस पर वकीलों को अंगवस्त्र व डायरी भेंट कर किया गया सम्मानित...
जनपद मैनपुरी में भोगांव की तहसील अभिभाषक परिषद के अधिवक्ता सभागार में चार अधिवक्ताओं को अधिवक्ता दिवस पर परिषद के अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह यादव ने वरिष्ठ समिति के सीनियर रमेश चन्द्र तिवारी के साथ उन्हें शाल उठाकर एवं डायरी भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबोध कुमार सक्सेना ने पूर्व महा सचिव अजय दीक्षित के दीप प्रज्वलित कर एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष के के पाण्डेय दुतिय ने मां सरस्वती एवं डा o राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह यादव ने कहा कि आज के समय में अधिवक्ता को संविधान की रक्षा करने का महत्व समझना और समझाना है।हमें अपने व्यवसाय को पहले के समान आदर्श मय बनाना होगा तभी हम अपने सम्मान को बचा पायेंगे। उन्होंने बताया कि कतिपय कारणों को लेकर यह कार्यक्रम विगत 3 दिसंबर के स्थान पर आज मनाया गया है।
रमेश चन्द्र तिवारी ने कहा कि वकालत का मतलब है लोगों या अपने मुवक्किल की कानूनी रूप से मदद करना। कार्यक्रम में देव सिंह वर्मा,अरुणेश कुमार मिश्रा,अशोक कश्यप,शिवराज सिंह राजपूत को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर महासचिव विजेंद्र सिंह ,राजबहादुर चौहान,तेज सिंह वर्मा, केके पाण्डेय,राजेश यादव,ब्रजमोहन सिंह चौहान ,जय कुमार दुवे, मोहम्मद हनीफ ,प्रदीप सक्सेना,राजेश पाण्डेय,पी वी सिंह, हरिओम यादव,राजेश राजपूत, नईम अंसारी,अशोक यादव,अमित शाक्य, रामसेवक वर्मा, संजय वर्मा,हेमंत मिश्रा, शेर सिंह,अनिल सक्सेना,बीरेंद्र शाक्य,धनवेश पाल मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन श्याम सिंह शाक्य ने किया।