महाकाल के पुजारी को मिला शपथ ग्रहण समारोह का न्योता
मुंबई के आजाद मैदान में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं. देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना गया है. वहीं, विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के पुजारी पंडित आशीष शर्मा को देवेंद्र फडणवीस ने फोन करके इस शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है. पंडित आशीष शर्मा को मुंबई आमंत्रित करने के साथ ही उनके आने-जाने के लिए फ्लाइट की टिकट, एयरपोर्ट से आयोजन स्थल तक पहुंचने के लिए गाड़ी और ठहरने के लिए उचित व्यवस्था की गई है.
पंडित आशीष शर्मा ने बताया कि देवेंद्र फडणवीस बाबा महाकाल के अनन्य भक्त हैं और वे बाबा महाकाल के दरबार आते रहते हैं. बाबा महाकाल की कृपा ही कहें, जब वे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने थे, तब उन्होंने सबसे पहले बाबा महाकाल के गर्भग्रह में पहुंचकर पूजन और अभिषेक किया और उनका आशीर्वाद लेकर इस कृपा के लिए बाबा महाकाल का धन्यवाद किया था.
क्या-क्या लेकर जाएंगे?
पंडित आशीष शर्मा शपथ ग्रहण समारोह में महाराष्ट्र के होने वाले मुख्यमंत्री के लिए बाबा महाकाल को प्रतिदिन चढ़ने वाली भस्म, रुद्रक्ष की माला, लड्डू प्रसाद और आशीर्वाद के स्वरूप में अन्य सामग्री लेकर आज शाम फ्लाइट से मुंबई के लिए रवाना होंगे.
विधायक दल की बैठक के बाद हुई घोषणा
आज बीजेपी विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस के नाम का चयन किया गया. चयन होने के बाद वे राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर संदेह खत्म हो चुका है. देवेंद्र फडणवीस ने महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित आशीष शर्मा को शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित कर यह संकेत पहले ही दे दिया था कि इस बार भी फडणवीस पर बाबा महाकाल की कृपा बनी हुई है.
देवेंद्र फडणवीस एक ऐसे व्यक्ति हैं जो समय-समय पर बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन जाते रहे हैं. जब वे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री थे, तब भी उनकी प्रभु भक्ति में कोई कमी नहीं आई. उन्होंने कुछ महीने पहले भी बाबा महाकाल का पूजन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया था. देवेंद्र फडणवीस के महाकाल मंदिर के पुजारी को मिले इस आमंत्रण से यह स्पष्ट था कि इस बार भी फडणवीस पर बाबा महाकाल की कृपा बनी हुई है.