फर्रुखाबाद के संकिसा में मां बिसारी देवी के मंदिर के बोर्ड को हटाए जाने को लेकर पकड़ा तूल, जिलाधिकारी से मिले संत
यूपी जनपद फर्रुखाबाद फतेहगढ़ की नगर पंचायत संकिसा बसंतपुर में स्थित बिसारी देवी मंदिर की खबर आ रही है
मां बिसारी देवी के मंदिर के बोर्ड को हटाए जाने को लेकर पकड़ा तूल,संत मिले जिला अधिकारी से
संकिसा/फर्रुखाबाद: बिसारी देवी समिति के अध्यक्ष आशुतोष दीक्षित ने आज जिला अधिकारी महोदय फर्रुखाबाद से मुलाकात की और संकिसा में विषारी देवी मंदिर पर लगाए गए बोर्ड को तुरंत बाद हटाए जाने की शिकायत की, आशुतोष दीक्षित ने बताया कि उसे बोर्ड को पता नहीं किसके इशारे पर हटाया गया है।लेकिन जो हुआ है। वह बहुत ही शर्मनाक हुआ है। यह सनातन धर्म के मुंह पर तमाचा है। मां विसारी देवी का अपमान किया गया है और हम इस तरह के अपमान को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
मैं जिले के आला अधिकारियों से अपील करता हूं कि उस बोर्ड को जहां पर लगाया गया था वहीं पर लगवा दें। अन्यथा हम इस मामले को लेकर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी तक जाएंगे। जबकि पयर्टन विभाग और उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार निर्मित किया गया था तो ऐसी क्या आवश्यकता पड़ी है की मनमानी तरीके से बोर्ड को लगाया और उसको हटाया इससे तो अच्छा था इस बोर्ड को वहां पर लगाना ही नहीं चाहिए था और जब लगा दिया था तो क्या जरूरत पड़ी उस बोर्ड को हटाने की। यह तो एक तरह से विषारी देवी का अपमान किया गया। आशुतोष दीक्षित के साथ मोहन दास महाराज जी,गंगादास भोला दास हरिशंकर दास ब अन्य संत साथ में थे।पुनपालपुर के पूर्व प्रधान दीपक राजपूत भी रहे उनके साथ आधा दर्जन साधु संत जिलाधिकारी महोदय से मुलाकात करने पहुंचे थे।जिलाधिकारी महोदय ने आश्वासन दिया कि इस विषय पर जांच होगी। और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।