पुलिस पेपर हुआ खराब तो छात्र ने लगाई पंखे पर लटक कर फांसी

Aug 25, 2024 - 18:44
 492
पुलिस पेपर हुआ खराब तो छात्र ने लगाई पंखे पर लटक कर फांसी

बरेली फरीदपुर के एसडीएम कॉलोनी में किराए के मकान में छात्र ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली जब यह घटना मकान मालिक को पता लगी तब तत्काल पुलिस को सूचित किया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी तो पता चला कि मृतक छात्र फतेहगंज पूर्वी के सैदपुर गांव निवासी योगेश कुमार सिंह फरीदपुर में रहकर पुलिस परीक्षा की तैयारी रहा था योगेश कुमार सिंह का पुलिस भर्ती परीक्षा का सेन्टर रामपुर जिले में गया था। 

 पेपर खराब होने की सूचना अपने परिवार को बताई थी छात्र की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया जबकि परिवार वालो का कहना है कि योगेश पढ़ाई में बहुत अच्छा था नौकरी की तैयारी कर रहा था फरीदपुर में सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार सुबह कमरे में पखे से लटका मिला। नगर में यह भी चर्चा रही कि यूपी पुलिस का पेपर खराब हुआ था। इस कारण से उसने आत्महत्या कर ली। वह फरीदपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था।