बरेली में दर्दनाक हादसा: टैक्सी परमिट की कार पुल से नीचे गिरी, तीन लोगों की मौत...

Nov 24, 2024 - 20:54
 557

बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में रामगंगा नदी पर स्थित अधूरे पुल से टैक्सी परमिट की कार नीचे जा गिरी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। घटना शनिवार देर रात की है।

पुलिस के अनुसार, कार में तीन लोग सवार थे, जिनमें मैनपुरी निवासी कौशल कुमार, फर्रुखाबाद के विवेक कुमार और अमित शामिल थे। कार दातागंज की ओर से गूगल मैप के सहारे आ रही थी, तभी अधूरे पुल पर चढ़ गई और नीचे जा गिरी।

सुबह जब ग्रामीणों ने घटनास्थल पर जाकर देखा, तो आसपास खून पड़ा हुआ था। कार में देखा तो तीनों की मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।

इस हादसे में तीन लोगों की मौत होने से परिवार वालों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।