इंस्पेक्टर ने बेंच दिया थाने में लगा सोलर पैनल फोटो हुआ वायरल
बरेली फतेहगंज पूर्वी थाने पर लगी सोलर प्लेटे को इंस्पेक्टर द्वारा बेचे जाने की एक खबर सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है । जिसमें प्लेटे बेचे जाने का आरोप जिम्मेदार इंस्पेक्टर पर लगाया जा रहा है । वहीं सूत्रों की माने तो प्लेटे तो स्टैंड से गायब है । कुछ प्लेटे अभी लगी हुई है ।
आपको बताते चलें कि थाने पर बेहतर विद्युत व्यवस्था किए जाने को पूर्व में पुलिस विभाग द्वारा थाना परिसर की छतों पर सोलर प्लेटे लगवाई गई थी । इन प्लेटो पर कुछ भ्रष्ट पुलिस कर्मियों की निगाह पड़ गई जिन्होंने धीरे-धीरे सोलर प्लेटे बेचना शुरू कर दिया और तमाम प्लेटे गायब हो गई जब आज सुबह इन प्लेटों की चोरी होने की खबर सोशल मीडिया पर जोरदार तरीके से वायरल हुई तो पुलिस वालों में हड़कंप मच गया । सूत्रों के मुताबिक सोलर प्लेटे स्टैंडो पर लगाई गई थी और अब कई स्टैंडो से प्लेटे गायब है।
और कुछ स्टैंडो पर अभी भी प्लेटे लगी हुई है । वहीं सूत्रों के मुताबिक थाने पर तैनात इंस्पेक्टर के अलावा जिम्मेदारों का एक खासम खास दरोगा तथा एक सिपाही भी इस पूरे मामले में लिप्त है जो प्लेटे बेचने में संलिप्प्ट थे। फिलहाल सोशल मीडिया पर यह खबर खूब चर्चा का विषय बनी हुई है ।वही कुछ यूटयूबरो ने भी मामले की सूचना सोशल मीडिया समेत व्हाट्सएप ग्रुपों ने वायरल कर दी.वही प्रथम दृष्टया जांच का विषय है अधिकारियों की जांच के उपरांत ही पूरे मामले से संबंधित जांच पड़ताल शुरू हो चुकी है।