मिडिल ईस्ट संकट पर G-7 की आपात बैठक, बाइडेन बोले- ईरान पर लगाए जाएंगे प्रतिबंध

Oct 2, 2024 - 23:57
Oct 2, 2024 - 23:58
 44
मिडिल ईस्ट संकट पर G-7 की आपात बैठक, बाइडेन बोले- ईरान पर लगाए जाएंगे प्रतिबंध

ईरान के एटमी ठिकानों पर हमले के पक्ष में नहीं

इजराइल पर ईरान के बाद हमले के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। #इजराइल कभी भी ईरान पर हमला कर सकता है। मिडिल ईस्ट में उपजे इस संकट को देखते हुए G-7 की आपात बैठक बुलाई गई। ये बैठक इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने बुलाई थी। इसमें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी शामिल हुए। बाइडेन ने कहा है कि वो ईरान के एटमी ठिकानों पर हमले के पक्ष में नहीं हैं। हालांकि, ईरान पर कुछ प्रतिबंध लगाए जाएंगे। हम चाहते हैं कि बातचीत से समस्या का समाधान हो। इजराइल के पीएम नेतन्याहू से जल्द बात करेंगे।

ईरान हमले के परिणाम विनाशकारी होंगे

ईरान ने 1 अक्टूबर को इजराइल पर सैकड़ों बैलिस्टिक मिसाइल दागी थीं। उसका दावा है कि 90 फीसदी मिसाइल टारगेट पर गिरीं। इसके उलट इजराइल का कहना है कि उसके एयर डिफेंस सिस्टम ने ईरान की अधिकांश मिसाइल को हवा में ही नेस्तनाबूद कर दिया। इजराइल पर ईरान के इस हमले की यूएन महासचिव ने निंदा की है। उन्होंने कहा है कि इसके परिणाम विनाशकारी होंगे।

द इनसाइडर पॉइंट राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका RNI No. UPHIN/2023/88747