जिलाधिकारी ने करहल तहसील का किया निरीक्षण... एसडीएम व नायब तहसीलदार को दिए आवश्यक निर्देश

Dec 16, 2024 - 21:38
Dec 16, 2024 - 21:39
 8
जिलाधिकारी ने करहल तहसील का किया निरीक्षण... एसडीएम व नायब तहसीलदार को दिए आवश्यक निर्देश

उत्तर प्रदेश जनपद मैनपुरी से इस वक्त की बड़ी खबर जिलाधिकारी अंजनी कुमार ने करहल तहसील का निरीक्षण किया मैनपुरी 16 दिसंबर 2024 जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने तहसील करहल के निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी तहसीलदार नायब तहसीलदार को आदेशित करते हुए कहा कि वादों के निस्तारण की प्रगति पर ध्यान दें दायरा के अनुसार वादों का निराकरण किया जाए धारा 34 का कोई वाद 45 दिन से अधिक समय तक लंबित न रहे उन्होंने जानकारी करने पर पाया कि धारा 34 के 1 वर्ष से अधिक 3 वर्ष से कम के एक-एक वाद तहसीलदार न्यायिक करहल के कोर्ट में लंबित हैं जिस पर उन्होंने तहसीलदार को निर्देशित करते हुए कहा कि तत्काल पुराने वादों का निस्तारण कर अवगत कराएं उन्होंने अभिलेखागारके निरीक्षण के दौरान आर 06 रजिस्टर का अवलोकन करने पर पाया कि आर 06 में प्रविष्टियां करते समय लापरवाही बरती जा रही है उप जिला अधिकारी तहसीलदार कोर्ट से परवाना जारी होने पर आर 06 में प्रविष्टि की जानी चाहिए लेकिन पत्रावली के आधार पर आर 06 में प्रविष्टियां दर्ज की जा रही हैं जिस पर उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा की तहसीलदार कोर्ट से परवाना जारी किया जाए और उसी के आधार पर आर 6 में अमल दरामद किया जाए तहसीलदार उप जिलाधिकारी कोर्ट से जारी परवाने भी पत्रावली में सुरक्षित रखे जाएं उप जिला अधिकारी तहसीलदार आर 06 रजिस्टर का समय-समय पर अवलोकन करें।

श्री सिंह ने अभिलेखागार के निरीक्षण के दौरान कहा कि बसतो में अभिलेखों को व्यवस्थित ढंग से रखा जाए उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा की कुर्रा जरावन में तत्कालीन लेखपाल द्वारा गलत विरासत दर्ज की गई है अविवाहित पुत्र की मृत्यु के पश्चात भूमि उसकी मां के नाम दर्ज होनी थी जबकि लेखपाल द्वारा मां के साथ उसके दोनों भाइयों के नाम भी शामिल कर फौती दर्ज की गई है उन्होंने उप जिलाधिकारी को आदेशित करते हुए कहा की दर्ज नाम को खारिज करने की कार्रवाई करें उन्होंने आपूर्ति अनुभाग के निरीक्षण के दौरान तैनात कर्मियों से कहा कि राशन कार्ड जारी करने हेतु प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर तत्काल कार्रवाई करें प्रत्येक पात्र व्यक्ति को समय से निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध हो जानकारी करने पर पाया की तहसील क्षेत्र में 133 दुकान संचालित हैं जिनके माध्यम से राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है उन्होंने महिला शौचालय में ताला लगा पाए जाना शौचालय में पर्याप्त सफाई व्यवस्था न होने पर कहां की तहसील परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रहे महिला शौचालय की तत्काल नगर पालिका के माध्यम से सफाई कराकर चालू कराया जाए इस दौरान उप जिलाधिकारी करहल नीरज द्विवेदी क्षेत्राधिकार करहल अजय पाल सिंह तहसीलदार आनंद कुमार प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी प्रभाकर गंगवार अनुज कुमार आदि उपस्थित रहे।

नेत्रपाल जिला संवाददाता - मैनपुरी