कल मिल जाएगा महाराष्ट्र को नया सीएम… जानें बीजेपी नेता विजय रूपाणी ने क्या कहा

Dec 3, 2024 - 11:45
 11
कल मिल जाएगा महाराष्ट्र को नया सीएम… जानें बीजेपी नेता विजय रूपाणी ने क्या कहा

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए 10 दिन बीत चुके हैं, लेकिन राज्य का मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर फैसला नहीं हो सका है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए विजय रूपाणी ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने बता दिया है कि कल यानी बुधवार को विधायक दल का नेता चुन लिया जाएगा और बीजेपी आलाकमान को इसके बारे में बता दिया जाएगा. विधायक दल के नेता के चुनाव के साथ ही तस्वीर साफ हो जाएगी कि मुख्यमंत्री कौन होगा.

महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को नए सीएम का शपथ होना है. सबकी निगाहें कल होने वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक पर टिकी हैं. बीजेपी विधायक दल की बैठक 4 दिसंबर को सुबह 11 बजे होगी. इसी बैठक में सीएम के नाम पर मुहर लगेगी. बीजेपी इस बैठक के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को पर्यवेक्षक बनाया है.

पहले हाईकमान को दी जाएगी जानकारी- विजय रूपाणी

विजय रूपाणी ने कहा, ‘मैं आज शाम मुंबई जा रहा हूं. निर्मला सीतारमण भी मुंबई आ रही हैं. कल सुबह 11 बजे महाराष्ट्र बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. हम वहां चर्चा और विचार-विमर्श करेंगे. उसके बाद सर्वसम्मति से नेता (विधायक दल का) चुना जाएगा. नाम के बारे में हाईकमान को सूचित किया जाएगा. उसके बाद घोषणा की जाएगी. हमारे हाईकमान ने तीनों सहयोगी दलों से चर्चा की है इसलिए कोई समस्या नहीं है. सब कुछ सुचारू रूप से और सर्वसम्मति से होगा.’


संजय राउत ने बोला बीजेपी पर हमला

वहीं, महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम पर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, ‘एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हैं. एक मुख्यमंत्री कैसे गायब हो सकता है? महाराष्ट्र में खेल चल रहा है. 10 दिन हो चुके हैं. उनके (महायुति) पास भारी बहुमत है, लेकिन उसके बाद भी वे लोग मुख्यमंत्री का नाम अब तक घोषित नहीं कर पा रहे हैं. अब तक राजभवन में सरकार बनाने का दावा नहीं किया गया है. यह सब दिल्ली का खेल है. महाराष्ट्र में जो मरखट लीला चल रही है वो दिल्ली से चलाई जा रही है.’

दिल्ली में अजित पवार

इस बीच एनसीपी के मुखिया अजित पवार दिल्ली में हैं. उनकी बीजेपी के आला नेताओं से मिलने की संभावना है, तो वहीं बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के करीबी बीजेपी नेता गिरीश महाजन ने कल ठाणे में एकनाथ शिंदे से मुलाकात की और इस मुलाकात के बाद मीडिया से बात करके हुए उन्होंने महायुति में मतभेद की खबरों से इनकार किया.

दूसरी तरफ, बीजेपी 5 दिसंबर को महाराष्ट्र के नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों में जोर-शोर से जुटी है. महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने शपथ ग्रहण की तैयारियों का जायजा भी लिया. बताया जा रहा है कि सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में 40 हजार से ज्यादा लोग मौजूद रहेंगे. शपथ समारोह में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कई केंद्रीय मंत्री और राज्यों के सीएम मौजूद रहेंगे.

द इनसाइडर पॉइंट राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका RNI No. UPHIN/2023/88747