कांगो में नाव पलटने से 78 लोगों की मौत, कुल 278 यात्री थे सवार
पूर्वी कांगों में एक बड़ा हादसा हो गया है. दरअसल यहां 278 यात्रियों को लेकर जा रही एक नाव पलट गई और इस हादसे में अब तक 78 लोगों की जान जाने की खबर आ रही है. कांगो में किवु झील के तट से कुछ सौ मीटर की दूरी पर गुरुवार सुबह 278 यात्रियों को ले जा रही एक नाव के पलट जाने से कम से कम 78 लोग डूब गए कई अन्य लापता हैं.
मरने वालों की सही संख्या जानने में लगेंगे 3 दिन- गवर्नर दक्षिण किवु प्रांत के गवर्नर जीन-जैक्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अब तक मरने वालों की संख्या 78 हो गई है और 278 लोग जहाज पर सवार थे. पुरीसी ने रॉयटर्स को बताया कि सटीक संख्या मिलने में कम से कम तीन दिन लगेंगे, क्योंकि अभी तक सभी शव नहीं मिले हैं.'
यह दुर्घटना उस समय हुई जब नाव मिनोवा कस्बे से झील पार करने के बाद गोमा शहर के बाहर किटुकु बंदरगाह पर पहुंचने वाली थी. रिपोर्ट्स के अनुसार नाव पर 278 लोग सवार थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार में नाव में कुल 80 लोगों को बैठाने की क्षमता थी लेकिन क्षमता से अधिक यात्री बैठाए गए.