जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई चकबंदी विभाग की बैठक

Jan 13, 2025 - 14:27
 26
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई चकबंदी विभाग की बैठक

हरदोई-आज विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद की अध्यक्षता में चकबंदी विभाग के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों की समन्वय बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि विभाग में सभी अधिकारी व कर्मचारी बेहतर समन्वय के साथ कार्य करें। सभी अधिकारियों के लिंक अधिकारी नामित किये जाएं तथा दोनों अधिकारियों को एक ही समय में अवकाश स्वीकृत न किया जाये।

प्रत्येक सर्किल में लेखपालों की संख्या को तार्किक बनाया जाये। अनुपातिक रूप से लेखपालों की तैनाती की जाये। चकबंदी के कार्य को तेजी से पूर्ण किया जाये। बड़े ग्रामों में अतिरिक्त लेखपाल लगाकर उनको गाटे आवंटित किये जाएं। तैनाती के लिए एक नियमावली तैयार की जाये। चकबंदी समाप्त होने से पहले किसी लेखपाल को बिना गलती के न हटाया जाये। तैनाती के कार्य में पूरी निष्पक्षता रखी जाये। कोई तैनाती बिना सीओ व एसीओ की संस्तुति के न की जाये।

चकबंदी वाले प्रत्येक गाँव में कम से कम एक लेखपाल की तैनाती सुनिश्चित की जाये। कमी होने पर बाहर तैनात लेखपालों को वापस बुलाया जाये। अच्छे लेखपालों को प्रोत्साहित किया जाये तथा गलत कार्य करने वाले लेखपालों की जवाबदेही तय की जाये। सभी एसीओ को यथा संभव बराबर संख्या में गाँव आवंटित किये जाएं। शाहाबाद सीओ सर्किल में एक एसीओ सर्किल बढ़ाई जाये। तहसीलों में तैनात चकबंदी कर्ताओं को वापस बुलाया जाये। बड़े गावों में चकबंदी कर्ताओं की संख्या बढ़ाई जाये। तैनाती से पूर्व एक बार लेखपालों व चकबंदी कर्ताओं से उनकी राय अवश्य ले ली जाये।

 एक कर्मचारी का एक माह का वेतन न जारी करने पर लेखा लिपिक को प्रतिकूल प्रविष्टि के साथ पटल से हटाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। इस अवसर पर बंदोबस्त अधिकारी ज्ञानेश पांडे, एसओसी चकबंदी पीसी उत्तम  व अन्य सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

द इनसाइडर पॉइंट राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका RNI No. UPHIN/2023/88747