मानस स्थली स्कूल में दो दिवसीय कंपटीशन का भव्य आयोजन
बरेली फरीदपुर मानस स्थली स्कूल में आयोजित दो दिवसीय इंटर स्कूल स्विमिंग कंपटीशन में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई। इस चैंपियनशिप में मानस स्थली की श्रेया सिंह ने बेस्ट प्लेयर का खिताब अपने नाम किया।
चैंपियनशिप के विजेता
प्रथम स्थान: सेक्रेड हार्ट, बरेली
द्वितीय स्थान: हर्टमैन कॉलेज, बरेली
तृतीय स्थान: लिटिल एंजेल्स कॉलेज, पीलीभीत
बेस्ट प्लेयर का खिताब
मानस स्थली की श्रेया सिंह ने अपने शानदार प्रदर्शन से बेस्ट प्लेयर का खिताब अपने नाम किया। इसके अलावा, आयुष यादव (राधा माधव), समीर सिंह (सेक्रेड हार्ट), आदिया सक्सेना (सेक्रेड हार्ट), अनुश्री कर्मकार (सेक्रेड हार्ट), फजल मोहम्मद (सेंट एलॉसेस), फैज मोहम्मद (सेंट एलॉसेस), श्रेया वैभवी सिंह (लिटिल एंजेल्स) और दीक्षा सिंह (अल्मातार्) ने भी अपने-अपने वर्गों में तीन-तीन स्वर्ण पदक जीतकर बेस्ट प्लेयर का खिताब अपने नाम किया।
समापन समारोह
समापन समारोह में मानस स्थली ट्रस्ट के अध्यक्ष सत्येंद्र प्रकाश गोयल, संयुक्त सचिव सौरव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रकाश चंद शर्मा, वरिष्ठ सदस्य विवेक सिंघल, बरेली स्विमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह और सचिव सुनील मित्तल उपस्थित रहे। मानस स्थली स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल कुमार त्रिपाठी ने सभी प्रतिभागियों और अतिथियों को धन्यवाद दिया और विजेताओं को शुभकामनाएं प्रदान कीं।
विद्यालय की व्यवस्था
मानस स्थली स्कूल ने अतिथियों, प्रतियोगियों और खेल अधिकारियों के लिए उच्च कोटि की व्यवस्था की, जिससे सभी को सुविधा और सहूलियत हुई