हरदोई: प्रतिबंधित पेड़ों के अवैध कटान को लेकर वन क्षेत्राधिकारी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 5 लोगों को किया गिरफ्तार

Dec 8, 2024 - 12:27
 233
हरदोई: प्रतिबंधित पेड़ों के अवैध कटान को लेकर वन क्षेत्राधिकारी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 5 लोगों को किया गिरफ्तार

हरदोई: वन क्षेत्रा अधिकारी कछौना विनय कुमार सिंह जादौन द्वारा अवैध कटान के विरूद्ध की गई छापेमारी में लकड़ी से भरी एक ट्रक,एक हाइड्रा तथा 2 ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी गई इसके साथ ही अवैध कटान में शामिल 5 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया।

रेंज परिसर कछौना लाकर लकड़ी से भरी दोनों ट्रेक्टर ट्राली को सीज किया गया। जबकि ट्रक व हाइड्रा को सही कागज़ पाए जाने पर छोड़ दिया गया है। तथा अभियुक्तों के खिलाफ़ समुचित धाराओं में वाद दर्ज कर विधिक कार्यवाही की गई।

वन रेंज कछौना क्षेत्र के कोथावां सेक्शन अंतर्गत हत्याहरण के पास भिठरिया गांव में रात के अंधेरे में अवैध रूप से ठेकेदार माडल व लवकुश के द्वारा प्रतिबंधित पेड़ काटे जा रहे थे, जिन्हे सुबह होते ही वन रेंज कछौना की टीम द्वारा दबिश देकर पकड़ लिया गया। दूसरे अवैध कटान की सूचना दोपहर में प्राप्त हुई जो कि वन रेंज कछौना क्षेत्र के बेनीगंज सेक्शन अंतर्गत गोमती नदी के किनारे स्थित ग्राम ढखौना का मामला था। देर रात्रि में पलिया लखनऊ मार्ग पर गस्त के दौरान एक ट्रक व एक हाइड्रा को पकड़कर रेंज परिसर कछौना में खड़ा किया गया। पातन व अभिवहन संबंधी प्रपत्र सही पाए जाने पर उक्त ट्रक व हाइड्रा को छोड़ दिया गया। देर रात्रि तक की गई कार्यवाहियों में कुल 2 ट्रेक्टर ट्राली मय लकड़ी को सीज व 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

इस छापेमारी में वन क्षेत्राधिकारी कछौना विनय सिंह जादौन, डिप्टी रेंजर सुशील कुमार, वन दरोगा सत्यम सिंह, वन रक्षक रोहित शर्मा, अशोक कुमार, राजेश श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।

रिपोर्ट: पुनीत सिंह पटेल

द इनसाइडर पॉइंट राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका RNI No. UPHIN/2023/88747