बरेली पुलिस कर रही है प्रति दिन सराहनीय कार्य गौवध के आरोपी को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

Sep 28, 2024 - 14:28
 88

बरेली देवरनिया पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गौवध के आरोपी तानलब पुत्र नन्हे को गिरफ्तार किया जबकि आरोपी उत्तराखंड के उधमसिंह नगर का रहने वाला है

जबकि पुलिस ने बताया कि टीम द्वारा बसंत नगर के पास चेकिंग के दौरान मोटरसाइकल पर सवार तीन आरोपियों को रोकने का प्रयास किया। आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसमें हेड कांस्टेबल नवकास कुमार घायल हुए। पुलिस ने जवाबी फायरिंग में आरोपी तानलब को पैर में गोली लगने से घायल हुआ है 

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तमंचा, कारतूस, प्लास्टिक के बोरे में गौवंशीय पशुओं का वध करने में प्रयुक्त औजार और रस्सी बरामद हुआ है वहीं 

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 265/2024 और 290/2024 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट, पशु क्रूरता अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।