विश्व हृदय दिवस पर सम्मान समारोह में गंगाशील अस्पताल की उपलब्धि का जश्न

Sep 29, 2024 - 11:42
 23
विश्व हृदय दिवस पर सम्मान समारोह में गंगाशील अस्पताल की उपलब्धि का जश्न

बरेली में विश्व हृदय दिवस के अवसर पर गंगाशील अस्पताल में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर अस्पताल की सीटीवीएस और कार्डियोलॉजी टीम ने हाल ही में किए गए चार सफल ऑपरेशनों को लेकर चर्चा की।

रोहिलखंड क्षेत्र में पहली बार हुई यह उपलब्धि अस्पताल और क्षेत्र दोनों के लिए महत्वपूर्ण चिकित्सा उपलब्धि है।

गंगाशील अस्पताल की सीटीवीएस टीम में डॉ. विशाल अग्रवाल, डॉ. राहुल सिंह, डॉ. मो. कलीम, डॉ. रणधीर सिंह और संजीव कुमार शामिल थे।

डॉ. विशाल अग्रवाल ने बताया कि यह जटिल हृदय शल्यक्रिया महाधमनी और महाधमनी वाल्व में विकार या खराबी को ठीक करने के लिए की जाती है।

गंगाशील अस्पताल ने चिकित्सा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जो दर्शाता है कि एक टियर-2 शहर में भी इस प्रकार की उन्नत सर्जरी सफलतापूर्वक की जा सकती है।

डॉ. शालिनी महेश्वरी ने मरीजों को भरोसा दिलाया है कि गंगाशील अस्पताल उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।