बरेली में 68वां राष्ट्रीय विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू, 67 टीमें ले रही हैं भाग
बरेली के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज में 68वें राष्ट्रीय विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल और जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की उपस्थिति में आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्य/केंद्र शासित प्रदेश/यूनिट की 67 टीम भाग ले रही हैं।
मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने कहा, "सभी खिलाड़ी इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में खेल भावना के साथ खेलें और अपने राज्य और देश का नाम रोशन करें।"
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कहा, "आप सभी टीम भावना और खेल भावना के साथ खेलें। अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखें।"
प्रतियोगिता के दौरान, प्रतिभागियों को खेल संबंधी किट का वितरण किया गया। मण्डलायुक्त और जिलाधिकारी ने प्रतियोगिता को सुनियोजित रूप से संपन्न कराए जाने और प्रतिभागियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, संयुक्त शिक्षा निदेशक राकेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक बरेली देवकी सिंह सहित अन्य अधिकारी और खिलाड़ी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में इंडिपेण्डेन्ट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्भय बेनीवाल, सचिव डॉ. अंकित बग्गा, कोषाध्यक्ष सौभाग्य चौधरी और अन्य ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
विशेष आकर्षण:
- 67 टीमें भाग ले रही हैं
- 6 से 10 नवंबर तक चलेगी प्रतियोगिता
- खेल संबंधी किट का वितरण किया गया
- मण्डलायुक्त और जिलाधिकारी ने प्रतियोगिता को सुनियोजित रूप से संपन्न कराए जाने के निर्देश दिये।