योग साधना शिविर स्वर्ग आश्रम ऋषिकेश में सम्मिलित होने दो दर्जन से अधिक तेजस्वी भारत संस्था के साधक हुए रवाना
बरेली के तेजस्वी भारत संस्था की ओर से दो दर्जन साधक रेलवे जंक्शन से ऋषिकेश के लिए रवाना हुए। योग साधना शिविर स्वर्ग आश्रम,ऋषिकेश में तीन दिवसीय योग सिखाया जाएगा। यह जानकारी तेजस्वी भारत की अध्यक्ष अलका गुप्ता ने दी।तेजस्वी भारत का उद्देश्य करो योग रहो निरोग की वैदिक परंपरा को आगे बढ़ाना है । शिविर की मुख्य अतिथि योग गुरु नीरज शर्मा रहेगी। प्रवीन भारद्वाज, अमर प्रकाश शर्मा,श्रवण अग्रवाल,राकेश गुप्ता गुप्ता, अशोक सिंघल, संतोष सिंघल, मनोज गौड़, शालिनी गोयल, ममता गौड़, आदि मौजूद रहे।