बरेली की सबसे बड़ी डेलापीर मंडी में लगी भीषण आग करोड़ों का नुकसान
मंडी में रखी प्लास्टिक की क्रिटो ने किया घी का काम
मंडी में नहीं था कोई आग बुझाने का पुख्ता इंतजाम
अग्निशमन की गाड़ियां पहुंची विलंब से अन्यथा नहीं होता इतना नुकसान
बरेली की डेलापीर मंडी में बीती रात लगभग 10:00 बजे अचानक आग लग गई जिससे करोड रुपए का माल राख हो गया आपको बताते चलें कि बरेली के डेला पीर मंडी के सी ब्लॉक में अचानक आग लग गई थी जिससे कि लगभग 25 दुकानों जलकर राख हो गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आनद-फानन में तुरंत पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस एवं अग्निशमन की गाड़ियां रात भर आग बुझाने का कार्य करती रही परंतु पूरी रात बीतने के बाद कहीं आग पर काबू पाया गया।
जबकि डेला पीर मंडी A ,B और C ब्लॉक में बटा हुआ है सी ब्लॉक में भीषण आग लगी थी मौके पर मौजूद हसीन दुकानदार ने बताया कि रियासत सलीम इस्लाम सरदार जी एवं मोहम्मद हुसैन आदि की दुकान एवं फर्स्ट फ्लोर पर गोदाम है यह लोग अनार मौसमी नारियल से पपीता अमरूद का व्यापार करते हैं और आग का सही कारण तो पता नहीं चल पाया है परंतु आग लगी नहीं आग लगाई गई है। व्यापारी भाइयों ने बताया कि आज में फल फ्रूट तो चली गए हैं और लेखा-जोखा भी सब जल चुका है जिससे लाखों रुपए की लेन- देनदारी भी नष्ट हो गई है। अगर मंडी में पानी की संपूर्ण व्यवस्था होती तो शायद आग पर काबू पाया जा सकता था।