योगी सरकार ने कारागार प्रमुख सचिव राजेश सिंह को हटाया, लापरवाही के मामले में हुई कार्रवाई

Sep 7, 2024 - 15:14
 28
योगी सरकार ने कारागार प्रमुख सचिव राजेश सिंह को हटाया, लापरवाही के मामले में हुई कार्रवाई

योगी सरकार ने प्रमुख सचिव राजेश सिंह को हटा दिया है। उनके पास सहकारिता, कारागार और ग्राम विकास विभाग था। सरकार ने उन्हें अभी वेटिंग में डाल लिया है। प्रमुख सचिव MP अग्रवाल को सहकारिता, अनिल गर्ग को कारागार और वेंकटेश्वर लू को ग्राम विकास संस्थान का चार्ज दिया गया है। राजेश सिंह 1991 बैच के IAS अफसर हैं।

सूत्रों ने बताया- सुप्रीम कोर्ट से जुड़े एक मामले में लापरवाही बरतने पर उनको हटाया गया। 27 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने अदालत में कैदियों की सजा माफी मामले में उत्तर प्रदेश कारागार प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव राजेश कुमार सिंह को फटकार लगाई थी। शीर्ष कोर्ट ने कहा था कि वह किसी IAS अधिकारी के सामने झूठ बोलते बोलते हुए रुख बदलते बर्दाश्त नहीं करेगा।

कोर्ट ने यहां तक कहा था कि आप अनपढ़ नहीं हैं कि आप यह नहीं समझ सके। सजा में छूट का मतलब है किसी कैदी की जेल की सजा को कम करना या रद करना। CRPC की धारा 432

के तहत, राज्य सरकारें कैदी के आचरण, पुनर्वास, स्वास्थ्य जैसे कारकों के आधार पर किसी दोषी को दी गई सजा कम कर सकती हैं या माफ कर सकती हैं।

द इनसाइडर पॉइंट राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका RNI No. UPHIN/2023/88747