सिरौली में करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
बरेली सिरौली के बड़ागांव में निर्माणधीन मकान की छत पर पडे बिजली के तारों को हटाते समय लगा दोनों को करंट डाक्टरों ने किया मृतक घोषित आपको बताते चलें कि बरेली के थाना सिरौली के बड़ागांव के रहने वाले राजपाल गुलड़िया स्टैंड के पास जूस का ठेला लगा कर परिवार को पालने थे उनका बेटा सोमपाल उर्फ बबलू भी काम में सहयोग करता था। राजपाल के मकान मे निर्माण कार्य चल रहा है। उनके मकान की छत से कुछ घरेलू बिजली लाइन गुजर रही हैं।
दोपहर लगभग 12 बजे पिता-पुत्र निर्माणाधीन मकान की छत पर बिजली के तारों को हटा रहे थे। इसी दौरान राजपाल को करंट लग गया बेटा सोमपाल ने बहादुरी का परिचय देते तुरंत बचाने की कोशिश की। लेकिन दुर्भाग्य से वह भी करंट की चपेट में आ गया और दोनों झुलस गए। परिजन आनन-फानन में सरकारी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे परन्तु डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।