श्री मद्भागवत कथा में पहुंचे चंड मुंड कर दिया उत्पात फिर किया गाली गलौज

Sep 19, 2024 - 20:08
 24
श्री मद्भागवत कथा में पहुंचे चंड मुंड कर दिया उत्पात फिर किया गाली गलौज

बरेली भुता के ग्राम डभौरा के देवस्थान पर हो रही श्री मद् भागवत कथा में जब भगदड़ मच गई जब दो शराबी युवकों ने तांडव करना शुरू कर दिया और एक दूसरे को गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से मारपीट मार कुटाई प्रारंभ कर दी मौके पर उपस्थित लोगों ने पुलिस को सूचित किया मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों चंड मुंड को हिरासत में ले कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। 

आपको बताते चलें कि फरीदपुर भुता के ग्राम डभौरा में गांव के देवस्थान पर श्री मद् भागवत कथा का आयोजन हो रहा था कथा के आयोजक राजेंद्र पाल को गांव के ही दबंग राजू व प्रेमपाल शराब पीकर भागवत कथा में गाली गलौज करने पर, राजेंद्र पाल ने इसका विरोध किया । तभी वह दोनों आग बबूला हो गए और लाठी डंडो से राजेंद्र पाल की पिटाई करने लगे चीख पुकार होने पर कथा सुन रहे ग्रामीणों ने मामले को शांत कराते हुए 112 पुलिस को सूचना। 

दी सूचना मिलते के बाद जब तक 112 पुलिस पहुंची तब तक दोनों आरोपी घटनास्थल से जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। जबकि मामले की रिपोर्ट थाना भुता में दोनों आरोपीओं के विरुद्ध दर्ज कराई गई है। पुलिस भागवत कथा में विघ्न डालने वाले दोनों चंड मुंड की तलाश कर रही है।