सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़ा मिला युवक, ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना डाक्टरों ने किया मृत घोषित
फर्रुखाबाद के मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव चंदुइया के सामने गुरुवार को एक व्यक्ति सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़ा था। पास में ही उसकी बाइक भी पड़ी मिली। ग्रामीणों ने इसकी सूचना 112 पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस 108 की मदद से घायल को CHC कायमगंज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। काफी देर के बाद मृतक की पहचान मैनपुरी जनपद के भोगांव थाना क्षेत्र निवासी शाहरुख अली खान के रूप में हुई। मृतक पेशे से शिक्षक था। शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।विधवा मां और मूक बधिर भाई का एकमात्र सहारा था
दरअसल गुरुवार को मेरापुर थाना पुलिस सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक को लेकर CHC कायमगंज पहुंची हुई थी, जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवक के पास कोई पहचान पत्र या दस्तावेज न मिल पाने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी। काफी देर के बाद नगर के ही एक युवक ने मृतक की पहचान की। शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। CHC पहुंचे मृतक के मामा मैनपुरी निवासी मुमताज अली खान ने बताया कि शाहरुख अपनी मां और मूक बधिर भाई मोहसिन के साथ उनके साथ ही रहता था।
BRC में प्रशिक्षण के लिए आया था
अचरा चौकी प्रभारी आनंद शर्मा ने बताया कि परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक शाहरूख बदायूं जनपद के उसावां ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालयमें आ गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।