दीपावली पर आतिशबाजी की बिक्री और निर्माण पर जिलाधिकारी के निर्देश
बरेली जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने दीपावली पर्व पर आतिशबाजी की बिक्री और निर्माण के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं।
सात दिवसीय विशेष अभियान
जिलाधिकारी ने जनमानस की सुरक्षा और विगत दिवस हुई घटना जैसी घटनाओं को रोकने के लिए सात दिवसीय विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
निर्देश
- निर्धारित स्थलों के अलावा अन्य स्थान पर आतिशबाजी की बिक्री या भंडारण पाए जाने पर विस्फोटक अधिनियम-2008 के तहत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
- आग या विस्फोट की घटना होने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
- आतिशबाजी विक्रय स्थलों और निर्माण स्थलों का निरीक्षण करते समय अग्नि सुरक्षा व्यवस्थाओं की जांच की जाएगी।
- फुटकर आतिशबाजी लाइसेंस जारी करने से पूर्व आवेदकों से अग्नि सुरक्षा व्यवस्थाओं से संबंधित अग्निशमन प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाएगा।
निरीक्षण रिपोर्ट
सम्बंधित अधिकारी अपने अधिकार क्षेत्र में स्थित समस्त आतिशबाजी विक्रय स्थलों और आतिशबाजी निर्माण स्थलों की जांच कर निर्धारित प्रारूप पर सम्बन्धित मजिस्ट्रेट एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षरों से निरीक्षण आख्या 09 अक्टूबर तक प्रत्येक दशा में जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे।