जिलाधिकारी ने सिरौली में हुए पटाखा काण्ड में घायलो से पूछा हाल-चाल
बरेली के जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज तहसील आंवला के थाना सिरौली के अंतर्गत ग्राम कल्याणपुर हैबतपुर में हुई घटना में घायल हुए लोगों का जिला अस्पताल पहुंचकर हाल-चाल लिया।
घायलों के लिए बेहतर इलाज के निर्देश
जिलाधिकारी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों के परिजनों से मिले और उनकी स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विश्राम सिंह को निर्देश दिए कि घायलों को बेहतर इलाज की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
नियमानुसार सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश
इसके अलावा, जिलाधिकारी ने नियमानुसार अन्य सुविधाएं प्रदत्त किए जाने के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने घायलों के परिजनों को आश्वासन दिया कि उनके इलाज और अन्य आवश्यकताओं के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
मौजूद अधिकारी
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विश्राम सिंह सहित अस्पताल के अन्य डॉक्टर्स और अधिकारी उपस्थित रहे।
घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना
इस घटना में घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की जाती है। जिला प्रशासन उनके इलाज और अन्य आवश्यकताओं के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।