भाजपा नेता विकास राजपूत ने दीवाली के उपलक्ष्य में किया कार्यालय पर पूजन, पत्रकारों को बांटी मिठाई
फ़र्रुख़ाबाद: जिले के प्रमुख भाजपा नेता एवं समाजसेवी विकास राजपूत ने आज अपने कार्यालय में दीपावली पूजन का आयोजन किया। इस अवसर पर उन्होंने जनपद के सभी पत्रकार बंधुओं को सादर आमंत्रित किया और उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए मिठाई भेंट की।
पूजन के दौरान विकास राजपूत ने सभी धर्मों के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से दिवाली का त्योहार मनाने और खुशियों को साझा करने का संदेश दिया। राजपूत ने कहा कि समाज में हर वर्ग और समुदाय को साथ लेकर चलना ही उनकी प्राथमिकता है। इस आयोजन में पत्रकारों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया और इस अनोखी पहल की सराहना की।
विकास राजपूत का यह प्रयास स्थानीय मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है, जिससे समाज में भाईचारे और एकता का संदेश फैलाने में मदद मिल रही है।
जिला संवाददाता अनिल कुमार फर्रुखाबाद