बरेली में दर्दनाक हादसा: ग्राम सचिव की स्कूटी स्लिप होने से मौत

Nov 2, 2024 - 18:04
 8
बरेली में दर्दनाक हादसा: ग्राम सचिव की स्कूटी स्लिप होने से मौत

बरेली के थाना सुभाषनगर निवासी प्रेमपाल सिंह उम्र 58 वर्ष ग्राम सचिव थे। वह रोजाना नवाबगंज के लिए ड्यूटी पर जाते थे। शनिवार को स्कूटी स्लिप होने से सड़क पर गिरकर उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक प्रेमपाल अपनी पत्नी और दो बच्चों को पीछे छोड़ गए। जबकि परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। 

आपको बताते चलें कि बरेली के सुभाष नगर क्षेत्र के रहने वाले प्रेमपाल सिंह उम्र 58 वर्ष की आज रोड़ एक्सीडेंट में मौत हो गई मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया सूत्रों से मिली जानकारी मे पता चला है कि मृतक प्रेमपाल नवाबगंज में ग्राम सचिव थे। वह रोजाना नवाबगंज के लिए ड्यूटी पर जाते थे। शनिवार को वह स्कूटी लेकर जा रहे थे कि उसकी स्कूटी स्लिप हो गई है और वह गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामां भर शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया प्रेमपाल की मौत की सूचना मिलते ही परिवार मे कोहराम मच गया परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।