फरीदपुर में भू माफिया का आतंक: तालाब पर अवैध निर्माण और पटान का मामला आया सामने
बरेली के फरीदपुर में एक तालाब पर भू माफिया द्वारा अवैध निर्माण और पटान का मामला सामने आया है। नगर पालिका परिषद ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए उपजिलाधिकारी और कोतवाली फरीदपुर में पत्राचार किया है।
तालाब की सीमा पर अवैध निर्माण
मोहल्ला परा में शमशान भूमि के निकट स्थित तालाब गाटा संख्या 530 पर हरीश शर्मा द्वारा निर्माण कार्य और तालाब पर मिट्टी से पटान का कार्य करवाया जा रहा था। नगर पालिका परिषद ने इसे अवैध करार देते हुए रुकवाने के लिए पुलिस बल भेजा था।
भू माफिया का आतंक
लेकिन भू माफिया हरीश शर्मा द्वारा रात में निर्माण करने और तालाब में पटान कराने की शिकायत दूसरे पक्ष द्वारा पुनः की गई। नगर पालिका परिषद ने इस शिकायत को प्राथमिकता से लेते हुए पुनः पत्राचार किया है।
नगर पालिका परिषद की कार्रवाई
नगर पालिका परिषद ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए उपजिलाधिकारी और कोतवाली फरीदपुर में पत्राचार किया है। नगर पालिका परिषद ने भू माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।