बरेली के मानस स्थली आवासीय विद्यालय में मनाया गया 35वां वार्षिकोत्सव "तरंग"
बरेली फरीदपुर में स्थित मानस स्थली स्कूल में वार्षिकोत्सव 'तरंग' का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष सतेंद्र प्रकाश गोयल और संयुक्त सचिव सौरभ अग्रवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सौरभ अग्रवाल ने कहा कि मानस स्थली विद्यालय न केवल शिक्षा का केंद्र है, बल्कि यह छात्रों के सपनों को साकार करने का एक मंच भी है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार त्रिपाठी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आवासीय विद्यालय का हिस्सा होना एक अनोखा अनुभव है। यहां छात्र न केवल शिक्षा प्राप्त करते हैं, बल्कि अनुशासन, आत्मनिर्भरता, और एकता जैसे जीवन के महत्वपूर्ण मूल्य भी सीखते हैं।
कार्यक्रम में 51 मेधावी छात्रों को पुरस्कार राशि और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। आयोजन में विद्यालय के पूर्व छात्रों की उपस्थिति विशेष रूप से रही। विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी आर. सी. बौड़ाई, के. एस. बिष्ट, चंचल सिंह, मनीष, विशाल पाण्डेय, ए. पी. मिश्रा, श्रीकृष्ण उपाध्याय, गिरीश जोशी, शलभ गर्ग, शैलजा गोयल पिंकी गंगवार आदि उपस्थित रहे।