एसडीएम डॉ. अरुणिमा श्रीवास्तव के खिलाफ जांच के आदेश, लखनऊ की कमिश्नर करेंगी जांच

Dec 21, 2024 - 12:10
 52
एसडीएम डॉ. अरुणिमा श्रीवास्तव के खिलाफ जांच के आदेश, लखनऊ की कमिश्नर करेंगी जांच

लखनऊ: हरदोई की एसडीएम डॉ. अरुणिमा श्रीवास्तव प्रथम दृष्टया राजस्व न्यायालय के मुकदमों की पत्रावलियों में छेड़छाड़ की दोषी पाई गई हैं। जांच के लिए लखनऊ मंडल की कमिश्नर को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। आदेश में कहा गया है कि सवायजपुर की उप जिलाधिकारी रहते डॉ. अरुणिमा श्रीवास्तव ने अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं किया। हरदोई के डीएम ने राजस्व न्यायालय की वाद पत्रावलियों में छेड़छाड़ किए जाने, पत्रावलियों का रखरखाव सही ढंग से न किए जाने और उनके कार्यों से शासन व प्रशासन की छवि धूमिल किए जाने को लेकर उन पर कार्रवाई की संस्तुति की है। 

गंभीर कदाचार में प्रथमदृष्टया दोषी पाए जाने के मद्देनजर डॉ. अरुणिमा के खिलाफ नियम-7 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही के आदेश दिए गए हैं। वर्तमान में डॉ. अरुणिमा श्रीवास्तव हरदोई के संडीला में एसडीएम हैं। इस आदेश की प्रति हरदोई के डीएम कार्यालय को प्राप्त हो गई है। इसमें डीएम को निर्देश दिए गए हैं कि वे डॉ. अरुणिमा के खिलाफ सुबूत समेत आरोपपत्र 15 दिन के भीतर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.

इस आदेश की प्रति हरदोई के डीएम कार्यालय को प्राप्त हो गई है। इसमें डीएम को निर्देश दिए गए हैं कि वे डॉ. अरुणिमा श्रीवास्तव के खिलाफ सुबूत समेत आरोपपत्र 15 दिन के भीतर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।