सुमंगल कोल्ड स्टोरेज में जहरीली अमोनिया गैस का हुआ था रिसाव, मुकदमा हुआ दर्ज

Oct 1, 2024 - 17:12
Oct 1, 2024 - 17:13
 117

फर्रुखाबाद: कोल्ड स्टोरेज सकबाई के विरुद्ध मुकदमा दर्ज।

जिला अधिकारी डॉक्टर वीके सिंह ने लिया संज्ञान टीम गठित कर कराई जांच।

राघवेंद्र आलू विकास अधिकारी, जितेंद्र पुष्पें उद्धान अधिकारी शिवम शीतगृह प्रभारी चार सदस्यीय समिति ने मौके पर की जांच

जांच के दौरान टीम को मौके पर पर नहीं मिला अमोनिया सूट जिसे पहनता है कोल्ड स्टोरेज ऑपरेटर 

कोल्ड स्टोरेज के कर्मचारियों का बीमा भी नहीं दिखा सके सुमंगल कोल्ड स्टोरेज के मालिक

शिवम प्रभारी शीतगृह ने सुमंगल कोल्ड स्टोरेज के विरुद्ध कोतवाली मोहम्दाबाद में दर्ज कराया मुकदमा

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अमोनिया गैस रिसाव से आस पास के गांव के लोगो को दिक्कत हुई थी

मौके पर फायर ब्रिगेड को भेजा गया था कोल्ड स्टोरेज में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई थी

मुकदमा दर्ज कर लिया गया है विवेचना जारी है दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

अनिल कुमार जिला संवाददाता - फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश