फरीदपुर में बड़ी चोरी: 1.72 लाख कैश और सामान चोरी
बरेली फरीदपुर में अज्ञात चोरों ने पचौमी अड्डे पर स्थित दुकानों में बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया । जबकि पीड़ित दुकानदार ने फरीदपुर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
विस्तार
जबकि पीड़ित दुकानदार सनोज प्रताप सिंह ने बताया कि उनकी छह दुकानें पचौमी अड्डे पर हैं। इनमें से एक दुकान में वह स्वयं बड़ौदा बैंक की शाखा और बांके बिहारी गैस एजेंसी की शाखा चलाते हैं। बीती रात में अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर 1.72 लाख कैश, लैपटॉप, 1 फिटर मशीन, डीबीआर, वाई फाई राउटर, एक इनवर्टर बैट्री, कीबोर्ड, एलईडी, एक सौर ऊर्जा पैनल 7 गैस सिलेंडर भरे हुए और 17 गैस सिलेंडर खाली चोरी कर लिए गए।
अन्य दुकानों पर भी हमला
जबकि चोरों ने पड़ोस में खाद की दुकान का भी ताला तोड़ा, लेकिन कुछ चुराने मे नाकाम रहे।
पुलिस जांच
सुबह जब दुकानदार सनोज अपनी दुकान पर साफ-सफाई करने पहुंचे, तो उन्होंने दुकान का ताला टूटा और सामान गायब देखा। उन्होंने तुरंत डायल 112 को सूचित किया। 112 पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ है।
पीड़ित की मांग
सनोज प्रताप सिंह ने पुलिस से अज्ञात चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। दुकान में 24 सिलेंडर होना गंभीर मामला है।
प्रभावी निरीक्षक
प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार ने बताया कि पचोमी से सनोज कुमार के द्वारा तहरीर प्राप्त हुई है पुलिस इसकी जांच पड़ताल कर रही है।