घर से गायब 4 वर्षीय बालक का शव खंडहर में मिला, पुलिस कर रहीं जांच
फर्रुखाबाद: 4 वर्षीय बालक की हत्या कर शव खंडहर में फेंका इलाके में फैली सनसनी। घर से गायब 4 वर्षीय बालक का खंडहर में मिला शव शव मिलने से मचा हड़कंप।
बालक दोपहर स्कूल से लौटने के बाद से खेलने गया था खेलते समय हुआ था गायब। स्कूल से लौटकर खाना खा कर राजू का 4 वर्षीय पुत्र आशु गया था खेलने के लिए। परिजनों ने काफी की खोजबीन नहीं चला बालक का पता। परिजनों ने थाना पुलिस को दी सूचना..थाना पुलिस ने पहुंचकर की जांच पड़ताल।
परिजनों के खोजबीन पर खंडहर में झाड़ियों के बीच बालक का पड़ा मिला शव। पारिवारिजनो ने हत्या कर शव फेके जाने का लगाया आरोप। अपर पुलिस अधीक्षक फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल में जुट पुलिस, थाना नवाबगंज क्षेत्र के रामनगर का मामला।