5 हजार रुपए के लिए बेटा बन गया मां का हत्यारा, ईंट से मारकर उतारा मौत के घाट
जनपद मैनपुरी के भोगांव में, मैनपुरी रोड पर स्थित ईदगाह के नजदीक, एक 60 वर्षीय महिला शकुंतला देवी राठौर की, उसके ही बड़े पुत्र विजय सिंह राठौर ने दिन दहाड़े ईट से कूटकूट कर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने, अपनी मां के शव के पास बैठे हत्यारे बेटे विजय सिंह को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयोग में लाई गई ईट को अपने कब्जे में ले लिया।
पुलिस हिरासत में हत्यारे पुत्र ने बताया कि लगभग एक सप्ताह पहले उसकी मां शकुंतला देवी ने ईदगाह के पास स्थित अपना एक मकान 10 लाख 20 हजार में बेचा था। मकान बेचने के बाद उसकी मां ने मोहल्ला जगत नगर में रहने वाले बीमार पिता लक्ष्मण सिंह राठौर सहित पूरी धनराशि उसे उसके छोटे भाई पंकज सिंह राठौर को तीन हिस्सों में बांट कर दे दी।
इसके बाद उसने मां से 5000 रुपयों की मांग की तो मां ने रुपया देने से इनकार कर दिया। उसने पहले मां को मोहल्ला जगत नगर में अपने पिता के सामने ही मारा पीटा। मारपीट से बचने के लिए उसकी मां मैनपुरी रोड स्थित बेचे गए मकान पर चली आई। जिसके बाद हत्यारा पुत्र पीछा करता हुआ वहां आ गया और उसने अपनी मां को सड़क पर गिरा दिया और पास से ही एक ईट उठा कर अपनी मां के सर पर ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या कर दी। उसने बताया की मां उसके छोटे भाई पंकज को अक्सर पैसे दे देती थी लेकिन उसे पैसा नहीं देती थी इसी बात को लेकर उसने अपनी मां की हत्या की है।