गल्ला व्यापारी का शव संदिग्ध अवस्था में सड़क के किनारे पड़ा मिला...छानबीन में जुटी पुलिस

Nov 27, 2024 - 16:58
Nov 27, 2024 - 16:58
 17

जनपद मैनपुरी की कोतवाली क्षेत्र के देवी रोड पर, उस समय हड़कंप मच गया। जब गल्ला व्यापारी का शव सड़क किनारे, गोली लगी अवस्था में संदिग्ध, परिस्थितियों में पड़ा हुआ मिला। पास ही उसकी बाइक पड़ी हुई थी, साथ पास ही एक तमंचा बरामद हुआ। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने, घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर, मौके से साक्ष्य जुटाकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर, पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों के अनुसार, व्यापारी की हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की गई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर गंभीरता से जांच पड़ताल में जुट गई है।

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के देवी रोड बाईपास, नगरिया मोड़ भारत गैस गोदाम के पीछे से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भरतबाल निवासी, प्रमोद कुमार पुत्र लेखराज राजपूत, नवीन गल्ला मंडी में आढ़त की दुकान है। वह गल्ला का व्यापार करते हैं। परिजनों के अनुसार रोजाना की तरह गल्ला मंडी स्थित, अपनी दुकान को बंद करके वह अपने घर के लिए निकले थे। लेकिन उनका शव गोली लगी हुई अवस्था में, सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने तत्काल मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

नेत्रपाल जिला संवाददाता - मैनपुरी