उपजा प्रेस क्लब बरेली में डॉ. पवन सक्सेना फिर बने अध्यक्ष
बरेली में उपजा प्रेस क्लब ने डॉ. पवन सक्सेना को एक बार फिर अध्यक्ष चुना गया है। पत्रकारों की एक आम सभा में सर्वसम्मति से उनके नाम पर मोहर लगाई गई। अनूप मिश्रा और मुकेश तिवारी को महामंत्री चुना गया है, जबकि आलोक गुप्ता सिटिल को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
नई टीम की घोषणा
डॉ. पवन सक्सेना ने प्रेस क्लब की नई प्रबंध समिति की टीम की घोषणा की। इसमें अजय मिश्रा को महामंत्री संगठन और अशोक शर्मा लोटा को सह महामंत्री संगठन के पद की जिम्मेदारी दी गई। वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण गोपाल राज, नाजिया अंजुम, रनदीप सिंह, धर्मेंद्र सिंह बंटी, कुमार रहमान, विकास सक्सेना, अरविंद शाक्य, नीरज आनंद, सुनील सक्सेना और वीरेंद्र अटल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया।
कार्यकारिणी सदस्य
इमरान खान, धर्मेंद्र रस्तोगी, मनवीर, अयाज खान, विकास साहनी, मनोज गोस्वामी, साजिद रजा खां, अंशुल मिश्रा और मनीष अग्रवाल को उपाध्यक्ष बनाया गया। शिव शर्मा, शुभम सिंह, अशोक शर्मा, ललित कश्यप, मनु चौधरी, नीरज भाटिया, देश दीपक गंगवार, संदीप बत्रा और शाहिद एच अंसारी को सचिव बनाया गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष की बधाई
नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. पवन सक्सेना ने सभी को बधाई दी और कहा कि जल्द ही आगे के कार्यक्रमों की घोषणा की जाएगी। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र अटल ने किया।